तीन घंटे में तय होगा उदयपुर से जयपुर
का सफर
रेलवे की ओर से स्वदेशी निर्मित वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच भी चलेगी, उदयपुर सहित 6 शहरों को इससे जोड़ा जाएगा। रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेनों के लिए रैक अलॉट किए गए हैं । मेंटिनेंस की सुविधा शुरू कर दी गई है। ट्रेन चलने की स्थिति में दक्षिण राजस्थान से राजधानी तक आवाजाही तेज होगी। वर्तमान में उदयपुर-जयपुर के बीच 6 घंटे से अधिक समय लगता है, वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर का सफर तीन घंटे में तय करेगी। राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन इस साल के आखिर यानी दिसंबर तक दौड़ेगी। संभवतः पहला रूट जयपुर 'से उदयपुर के बीच होगा।
follow
@bandhan_t.v._bharat for national updates
#udaipurcity #udaipurupdates #train #vandebharatexpress #vandebharat #jaipur #udaipurjunction #jaipurjunction #bandhantvbharat #foryou